एक दिन,करने को समस्याओं का निवारणदुखीराम ने शाम पांच बजेआत्महत्या के मूड मेंजहर की पुड़िया निकालीपत्नी ने हमेशा की तरहक्रोध की दृष्टि डालीऔर कहा गजब कर रहे होशाम को पांच बजे मर रहे होक्या चाहते हो,पूरी रात रोते हुए बिताऊंशोक में पतिव्रता धर्म nibhau अरे कोई काम ठीक समय से करोअगर मरना ही है तो सुबहचाय नाश्ता करके आराम से मरोऔर ना bhi मरो,तो कौन सी जल्दी हैऐसा तो नहीं है जो कियमराज की कोई आखिरी गाड़ी चल दी है।सोचो वेतन मिलने में आठ दिन बचे है।पैसे के अabhav में वैसे bhi हाय तौबा मची हैमजबूरी के आगे झुक जाओजैसे इतने दिन रूके रहेआठ दिन और रूक जाओवेतन तो मिल जाने दोघर में पैसा तो आ जाने दोमरने को तो पूरी जिंदगी पड़ी हैचाहे जब मर लेना।और अगर बोनस के पैसे मिल जाएंतो इसी गर्मी की छुट्टी में आत्महत्या कर लेना।लेकिन अbhi देखते नहीं होबबली एक फ्राक में स्कूल जा रही है।स्वाती सलवार-कुर्ता के लिए कबसे चिल्ला...
Friday, July 30, 2010
Saturday, July 17, 2010
आखिर क्यों उठाते हैं ऐसे कदम
आत्महत्या शब्द जेहन में आते ही रूह कप जाती है । आखिर कोई इन्सान आत्महत्या क्यों और किन परिस्थितियों में करता है ? उसके सामने ऐसी क्या मजबूरी होती है की वह प्रकृति के इस अनुपम तोहफे को ख़तम कर देता। क्राइम रिकार्ड ब्यूरो द्वारा कराए गए शोध के मुताबिक हर साल आत्महत्या के मामलों में इजाफा होता जा रहा है। 2008 में जहां आत्महत्या के चार हजार आठ मामले सामने आए वहीं ये आंकड़ा 2009 में पांच हजार तक पहुंच गया। इस साल इसका ग्राफ और उपर जाने की संभावना है।सबसे गंभीर बात यह है कि आत्महत्या करने वाले अधिकतर लोगों में सबसे अधिक छात्र शामिल हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2004 के बाद दस से पंद्रह साल के बच्चों में आत्महत्या के मामलों में 75 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक भारत में हर 10 हजार लोगों में 98 लोग आत्महत्या करते हैं।...
Sunday, July 4, 2010
बंटी चोर लाइव..
तारीख 27 जून। रात 9 बजे। चैनल की दुनिया का सबसे कीमती प्राइम टाइम। खुद को देश का सर्वश्रेष्ठ और सबसे तेज कहने वाला चैनल आज तक। इस चैनल के अनुभवी और तेज-तर्रार एंकर अभिसार शर्मा। कार्यक्रम ओए बंटी, बंटी ओए। कार्यक्रम का गेस्ट सजा भुगत चुका शातिर चोर बंटी। एंकर चोर से पूछता है कि, आपकी कोई गर्लफ्रेंड है? चोर बोलता है, नहीं। लेकिन दबाव देने पर बेचारे को कहना पड़ता है कि उसकी एक विदेशी गर्लफ्रेंड है। एंकर उससे चोरी के संबंध में भी पूछता है। इस तरह के तमाम वाहियात ( मेरी नजर में) सवाल किए जाते हैं .बनटन कर स्टूडियों में आए बंटी चोर का आरोप है कि फिल्म ओए लकी, लकी ओए की कहानी उसके जीवन पर आधारित है। इसलिए उसे उसका हिस्सा चाहिए। यदि हिस्सा नहीं मिला तो वह कोर्ट जाएगा। इस तरह से वह मीडिया को जरिया बनाकर फिल्म के निर्माता को धमकाता है।ये तो रही पर्दे पर की कहानी। आइए जानते है पर्दे के पीछे की कहानी।...